यूपी में 127 SDM के ट्रांसफर:शशि भूषण पाठक अमरोहा, प्रीति जैन सुल्तानपुर की नई एसडीएम

Jun 23, 2025 - 09:00
 0
यूपी में 127 SDM के ट्रांसफर:शशि भूषण पाठक अमरोहा, प्रीति जैन सुल्तानपुर की नई एसडीएम
योगी सरकार ने रविवार देर रात 127 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। एसडीएम स्तर के इन अफसरों के ट्रांसफर की प्रक्रिया एक महीने से चल रही थी। सरकार के सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर अफसरों को एक ही जगह तैनाती के 3 साल पूरे हो गए थे। जिन अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। उनमें सीतापुर के एसडीएम कुमार चंद्रबाबू का बदायूं भेजा गया है। सहारनपुर की एसडीएम संगीता राघव को विशेष कार्याधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाया है। मथुरा की उपजिलाधिकारी श्वेता को सहायक निदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी बनाया है। लखनऊ मेट्रो के विशेष कार्याधिकारी अजय आनंद वर्मा को औरैया का एसडीएम बनाया है। एलडीए के विशेष कार्याधिकारी शशि भूषण पाठक को अमरोहा का एसडीएम बनाया गया है। जितेंद्र कुमार को एसडीएम, महराजगंज, आशुतोष कुमार को एसडीएम रामपुर, राहुल को एसडीएम मुजफ्फरनगर, अजय कुमार उपाध्याय को एसडीएम जौनपुर बनाया है। इसके अलावा, कडेदीन को एसडीएम हमीरपुर, सौरभ कुमार पांडेय को संभल, सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी को एसडीएम कासगंज, राजेश कुमार को एसडीएम बदायूं, संजय को एसडीएम आजमगढ़ बनाया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0