यूपी में 27000 स्कूलों के मर्जर का विरोध:लखनऊ में ऐक्टू का प्रदर्शन, बीकेटी एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Jul 2, 2025 - 21:00
 0
यूपी में 27000 स्कूलों के मर्जर का विरोध:लखनऊ में ऐक्टू का प्रदर्शन, बीकेटी एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों को बंद कर दूसरे स्कूलों में मर्जर करने के विरोध में ऐक्टू ने बुधवार को लखनऊ में प्रदर्शन किया। बीकेटी तहसील परिसर में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। ऐक्टू के जिला मंत्री कुमार मधुसूदन मगन और मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी सतीश चन्द्र त्रिपाठी को राज्यपाल के नाम चार सूत्री ज्ञापन सौंपा। अध्यापकों का रोजगार छिनेगा कमला गौतम ने कहा कि स्कूलों की बंदी से अध्यापकों का रोजगार छिनेगा। साथ ही हजारों मिड-डे-मील वर्कर्स भी रोजी-रोटी से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि रसोइया बेहद गरीब समाज से आते हैं। सरकार उन्हें कर्मचारी घोषित करने की बजाय उनके परिवारों को प्रभावित कर रही है। हड़ताल को सफल बनाने की अपील किसान महासभा के जिला संयोजक छोटे लाल रावत ने 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शिक्षा विभाग का यह कदम शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित करेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0