सड़कों पर पानी ही पानी, घाट से से लेकर मंदिर तक डूबे। हर तरफ सिर्फ बाढ़। यह नजारा है भगवान राम की कर्मभूमि चित्रकूट चित्रकूट का। 11 जुलाई की रात 8 बजे से सुबह 9 बजे तक हुई 13 घंटे की बारिश से मंदाकिनी नदी उफान में पर आ गई। दैनिक भास्कर ने 100 फीट की ऊंचाई से मंदाकिनी की बाढ़ के हालात को ड्रोन से देखा। इसमें जो मंजर दिखा, वो भयावह है। कुछ ऐसे ही हालात प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हैं। 12 जुलाई को बारिश से लखनऊ की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। कानपुर में भी सड़कें डूबी दिखीं। फतेहपुर में अंडरपासों में डेढ़ फीट तक पानी भर गया। हालांकि इस जलभराव के सबसे ज्यादा मजे बच्चे लेते दिखे। यूपी में बरसते मानसून से हो रही तबाही का मंजर VIDEO में देखिए...