मंडी के कर्मा ब्लॉक स्थित करकी माइनर क्षेत्र में यूरिया खाद की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। स्थानीय दुकानदार दूधनाथ मौर्य और उनके पुत्र प्रशांत कुमार मौर्य पर सरकारी दर से दोगुनी कीमत वसूलने का आरोप है। दुकानदार सरकार द्वारा निर्धारित 267 रुपए प्रति बोरी के बजाय 500 रुपए में यूरिया बेच रहे हैं। बसवा स्थित करकी माइनर चट्टी में दूधनाथ मौर्य के दो मंजिला मकान की पहली मंजिल पर यूरिया, डीएपी और अन्य खाद की बड़ी मात्रा में बोरियां रखी मिली हैं। दुकानदार दिन के बजाय शाम 6 बजे से देर रात तक खाद की बिक्री कर रहे हैं। इस अवैध कारोबार का जीपीएस लोकेशन और वीडियो साक्ष्य मौजूद है। ग्राहकों का कहना है कि उन्हें मजबूरी में ऊंचे दाम पर खाद खरीदनी पड़ी। ग्रामीणों ने एसडीएम से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। कालाबाजारी से किसान परेशान
इससे पहले मधुपुर में भी यूरिया की कालाबाजारी का मामला सामने आया था। वहां दुकानदार प्रशासनिक टीम को देखकर फरार हो गया था। वीडियो वायरल होने पर एसडीएम सदर उत्कर्ष द्विवेदी और कृषि अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने दुकान को सीज किया था। किसानों का कहना है कि सरकारी दर पर खाद पाना उनका अधिकार है। खुलेआम हो रही कालाबाजारी से वे परेशान हैं।