'मुख्यमंत्री जी, मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं। कानपुर की मायरा ने जैसे ही सीएम योगी से ये बात कही, वह तुरंत एक्टिव हो गए। सीएम ने बच्ची को चॉकलेट खिलाई। इसके बाद अब अफसरों को बच्ची का एडमिशन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह पहला मौका नहीं था, जब योगी से किसी बच्चे ने एडमिशन करवाने की बात कही हो। 5 जुलाई को उन्होंने मुरादाबाद की एक बच्ची का भी एडमिशन कराया था। इसके अलावा 1 जुलाई को गोरखपुर की पंखुड़ी ने भी सीएम से फीस माफ करवाने की गुहार लगाई थी। इसके बाद न सिर्फ फीस माफी के लिए सीएम ने कहा, बल्कि बच्ची से कहा कि खूब मेहनत से पढ़ना। VIDEO में देखिए योगी का बच्चों से प्रेम...