योगी ने संभल SP और जांबाज अफसरों को बांटे मेडल:कहा- पुलिस के सामने चैलेंज हैं, इससे निपटने पर मंथन हो

Dec 28, 2025 - 13:00
 0
योगी ने संभल SP और जांबाज अफसरों को बांटे मेडल:कहा- पुलिस के सामने चैलेंज हैं, इससे निपटने पर मंथन हो
सीएम योगी ने लखनऊ में जांबाज पुलिस अफसरों को मुख्यमंत्री मेडल दिया। इसमें बरेली SSP अनुराग आर्या, संभल SP कृष्ण कुमार, STF DSP विमल कुमार सिंह और कॉन्स्टेबल प्रियांशी शामिल हैं। इस दौरान सीएम योगी ने कहा- पुलिस के सामने चुनौतियां हैं, इससे निपटने पर मंथन होना चाहिए। सीएम ने कहा- आज यूपी को निवेश मिल रहा है। हमने रोजगार दिया है। पारदर्शी तरीके से किसी का चेहरा, जाति, धर्म नहीं देखा। वेलफेयर स्कीम में यूपी का नागरिक है, उसे लाभ मिलना चाहिए। किसी ने कानून को ठेंगा दिखाने का काम किया तो उसका गिरेबान पकड़ने का काम किया है। दूसरे राज्य इसे अपना रहे हैं। मीडिया कहता है ‘यूपी मॉडल आ गया।’ सीएम ने कहा- पुलिस का अच्छा कार्यालय हो, मॉडर्न थाने हों। प्रदेश के अंदर हमें अन्य कार्यों के साथ ही मिशन शक्ति से ही जुड़ी हुई महिला बीट अधिकारी के लिए प्रयास होना चाहिए कि यक्ष एप के साथ सब जुड़े हीं। स्कूटी उन्हें उपलब्ध हो, ये आज की आवश्यकता है। आरक्षी के पास संसाधन हो, जो आज के समय में केवल उधार के बल पर या साइकिल से यात्रा न करनी पड़ी, गलत स्रोत से पैसे न लेने पड़ें। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0