रजनीकांत-धनुष के घर को मिली बम से उड़ाने की धमकी:जांच के लिए पहुंची पुलिस, ईमेल निकला फर्जी

Oct 29, 2025 - 12:00
 0
रजनीकांत-धनुष के घर को मिली बम से उड़ाने की धमकी:जांच के लिए पहुंची पुलिस, ईमेल निकला फर्जी
चेन्नई पुलिस को सोमवार को एक ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि सुपरस्टार रजनीकांत और एक्टर धनुष के घर में बम लगाए गए हैं। यह ईमेल तमिलनाडु के डीजीपी ऑफिस को भेजा गया था। मेल में कांग्रेस नेता के. सेवलपेरुन्थागई का नाम भी था। ईमेल मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। बम डिटेक्शन और डिस्पोजल टीम को सभी जगह भेजा गया। पुलिस ने रजनीकांत और धनुष के घरों के साथ-साथ बाकी बताए गए स्थानों की भी जांच की। जांच के बाद पुलिस को किसी भी जगह से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। अधिकारियों ने बताया कि यह झूठी धमकी थी। रजनीकांत के सिक्योरिटी स्टाफ ने भी कहा कि घर में कोई अनजान व्यक्ति नहीं आया था और यह फेक ईमेल था। चेन्नई सिटी पुलिस और बम स्क्वॉड ने ईमेल में बताए गए अन्य नामों के घरों की भी जांच की। कहीं पर भी बम नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने बताया कि यह भी एक और झूठी धमकी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ईमेल पहले डीजीपी ऑफिस को भेजा गया था और बाद में ग्रेटर चेन्नई पुलिस को फॉरवर्ड किया गया। इसमें लिखा था कि रजनीकांत, धनुष और कांग्रेस नेता के. सेवलपेरुन्थागई के घरों में बम रखे गए हैं। बता दें कि के. सेवलपेरुन्थागई श्रीपेरंबुदूर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हैं और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी हैं। त्रिशा, विजय और इलैयाराजा को भी मिली थी धमकी पिछले कुछ हफ्तों में ऐसे फर्जी मामले सामने आए हैं। इससे पहले 2 अक्टूबर को एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन के चेन्नई वाले घर पर बम की धमकी का ईमेल आया था। 9 अक्टूबर को पुलिस ने 37 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया, जिसने एक्टर और नेता विजय के घर पर फर्जी बम धमकी भेजी थी। वहीं, 14 अक्टूबर को म्यूजिक कंपोजर इलैयाराजा के स्टूडियो को भी बम धमकी वाला ईमेल मिला, जो जांच के बाद झूठा निकला। इन तीनों मामलों में पुलिस को कोई बम नहीं मिला और सभी धमकियां फर्जी साबित हुईं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0