रजपुरा में चोरी:छत पर सो रहे परिवार के कमरे से 20 हजार रुपए और जेवरात चोरी

Jul 2, 2025 - 09:00
 0
रजपुरा में चोरी:छत पर सो रहे परिवार के कमरे से 20 हजार रुपए और जेवरात चोरी
औरैया के रजपुरा गांव में चोरी की घटना सामने आई है। कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा गांव निवासी देवेंद्र सिंह के घर से चोर नगदी और जेवरात ले गए। देवेंद्र सिंह रात को अपने परिवार के साथ छत पर सो रहे थे। सुबह जब वह किसी निमंत्रण में जाने के लिए अलमारी से पैसे निकालने गए, तो उन्हें चोरी का पता चला। अलमारी में रखे करीब बीस हजार रुपए और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। माना जा रहा है कि चोर रात में छत से नीचे उतरकर वारदात को अंजाम दे गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0