रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन का आगाज आज से हो गया। टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। महाराष्ट्र के लिए सीजन का पहला दिन कुछ खास नहीं रहा। टीम ने शुरुआती 3 विकेट शून्य पर गंवा दिए। महाराष्ट्र vs केरल: शॉ शून्य पर आउट
केरल की तेज गेंदबाजी ने पृथ्वी शॉ की नई टीम महाराष्ट्र की अच्छी शुरुआत नहीं होने दी। मैच की शुरुआत में ही महाराष्ट्र के चार बल्लेबाज 20 गेंदों के भीतर डक पर आउट हो गए। पहले ओवर में ही तेज गेंदबाज एमडी निधीश ने पृथ्वी शॉ को केवल 4 गेंदों में LBW आउट कर दिया। शॉ का यह महाराष्ट्र की ओर से पहला मैच था। इसके बाद सिद्धेश वीर, अर्शिन कुलकर्णी और कप्तान अंकित बावने भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। शून्य के कुल स्कोर पर टीम के 3 विकेट थे। मुंबई vs जम्मू और कश्मीर: शिवम दुबे पहले मैच से बाहर
ऑलराउंडर शिवम दुबे पहले मैच से मुंबई की रणजी ट्रॉफी 2025-26 टीम से बाहर हो गए हैं। दुबे को पीठ में अकड़न के कारण जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मैच में नहीं खिलाया गया। दुबे मंगलवार शाम को श्रीनगर से मुंबई लौट गए। दो लेग में खेला जाएगा टूर्नामेंट
रणजी ट्रॉफी का 2025-26 सीजन 15 अक्टूबर से 28 फरवरी तक दो राउंड में होगा। रणजी ट्रॉफी का पहला चरण 15 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। जबकि दूसरा चरण 22 जनवरी से एक फरवरी तक चलेगा। नॉकआउट छह से 28 फरवरी तक खेले जाएंगे। विदर्भ मौजूदा रणजी चैंपियन
विदर्भ मौजूदा रणजी चैंपियन है। विदर्भ और केरल के बीच फाइनल मुकाबला ड्रॉ रहा था। पहली पारी की लीड के आधार पर विदर्भ को चैंपियन घोषित किया गया। विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे। केरल ने इसके जवाब में 342 रन बनाए। विदर्भ को पहली पारी के आधार पर 37 रन की बढ़त मिली। विदर्भ ने मैच के पांचवे दिन तक दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाए और केरल को खेलने के लिए बुलाए बिना ही मैच ड्रॉ करने का ऐलान किया गया।