रतनपुर में मिले अधेड़ के शव की हुई पहचान:घटनास्थल से 500 मीटर दूर था मृतक का घर, 200 CCTV खंगाले गए

Jul 23, 2025 - 03:00
 0
रतनपुर में मिले अधेड़ के शव की हुई पहचान:घटनास्थल से 500 मीटर दूर था मृतक का घर, 200 CCTV खंगाले गए
पनकी रतनपुर में सोमवार देर शाम अधेड़ के शव की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। मृतक रतनपुर का ही रहने वाला था, घर से करीब 500 मीटर दूर उसका शव मिला था। अधेड़ फैक्ट्री जाने की बात कह कर घर से निकला था, जिसके बाद नहीं लौटा। वहीं पुलिस घटना के खुलासे के लिए 200 सीसीटीवी कैमरों की जांच कर चुकी है, जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। परिजनों ने नहीं दी तहरीर पनकी के जवाहर पुरम सेक्टर 4 में बबूल की झाड़ियों में सोमवार को अज्ञात अधेड़ का शव बरामद हुआ था। मृतक के सिर पर पिछले हिस्से पर चोट का निशान ,नाक से खून और मौके पर शराब की बोतल बरामद हुई थी। मंगलवार को मृतक की शिनाख्त रतनपुर निवासी मोतीलाल के रूप में हुई है। देर शाम को मृतक के परिजन चौकी पहुंचे, जहां पुलिस ने उनसे मृतक के बारे में पूछताछ की, हालांकि परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। मृतक के पिता श्रीराम ने बताया कि उनका बेटा मोतीलाल पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में काम करता था। घर में पत्नी संजू और दो बेटे अनमोल (15) और लक्ष्य (13 ) है। सोमवार को वह पैदल ही ड्यूटी के लिए निकला था। घटना को लेकर पुलिस हत्या और हादसा दोनों एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस को सीसीटीवी में मिले अहम साक्ष्य पुलिस की चार टीमों ने इलाके के करीब 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले है। अधेड़ अकेले दिखाई दिया है, जबकि कुछ अहम साक्ष्य भी सीसीटीवी में कैद हुए हैं। हालांकि पुलिस को अभी भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि पुलिस हत्या की आशंका पर ही काम कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0