रनवे से हटा दुर्घटनाग्रस्त निजी विमान:झाड़ियों में घुसे जेट को सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया गया

Oct 11, 2025 - 21:00
 0
रनवे से हटा दुर्घटनाग्रस्त निजी विमान:झाड़ियों में घुसे जेट को सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया गया
फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद स्थित राजकीय हवाई पट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हुए एक निजी विमान को शनिवार को क्रेन की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। यह विमान गुरुवार को रनवे के दौरान झाड़ियों में घुस गया था, जिससे इसमें कुछ तकनीकी खामियां आ गई थीं। यह घटना गुरुवार को हुई थी जब एक निजी जेट रनवे के दौरान नियंत्रण खोकर हवाई पट्टी के पास झाड़ियों में जा घुसा। इस दुर्घटना के कारण विमान में कुछ क्षति हुई थी। क्षतिग्रस्त विमान को हटाने का कार्य शनिवार सुबह 9 बजे शुरू हुआ और दोपहर लगभग 2:30 बजे तक चला। क्रेन की सहायता से विमान को दुर्घटनास्थल से हटाकर हवाई पट्टी पर ही एक सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस क्षतिग्रस्त विमान की मरम्मत राजकीय हवाई पट्टी पर ही की जाएगी। बताया जा रहा है कि मरम्मत कार्य के लिए खजुराहो से इंजीनियरों की टीम आएगी। जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ. राजीव धर ने बताया कि अभी तक बीमा कंपनी के अधिकारी मौके पर जांच के लिए नहीं पहुंचे हैं। उनकी जांच के बाद ही यह तय हो पाएगा कि विमान की मरम्मत यहीं की जाएगी या इसे खजुराहो ले जाया जाएगा। बीमा क्लेम कंपनी के निरीक्षण के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0