रागनी सोनकर बोलीं-पीड़ित परिवार को नौकरी मिले:मछलीशहर में करंट से 3 की मौत हुई थी, डीएम से मुलाकात की

Sep 23, 2025 - 15:00
 0
रागनी सोनकर बोलीं-पीड़ित परिवार को नौकरी मिले:मछलीशहर में करंट से 3 की मौत हुई थी, डीएम से मुलाकात की
जौनपुर के मछलीशहर में 25 अगस्त को करंट लगने से तीन लोगों की मौत के मामले में सपा विधायक रागिनी सोनकर ने मंगलवार को डीएम डॉ. दिनेश चंद्र से मुलाकात की। विधायक ने पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। विधायक सोनकर ने कहा कि यह घटना बिजली विभाग और नगर निगम की लापरवाही का परिणाम है। एक महीने से अधिक समय तक शिकायत के बाद भी न तो बिजली के खंभे की मरम्मत की गई और न ही टूटी नाली को ठीक किया गया। उन्होंने बताया कि प्राची, समीर और शिवा की मौत सरकारी लापरवाही के कारण हुई है। घटना के समय अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। दोषी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई थी। जांच के लिए गठित टीम में सीआरओ को अध्यक्ष बनाया गया था। परिवार के लोगों की मांग पर जांच टीम में एडीएम को भी शामिल किया गया है। डीएम ने स्पष्ट किया कि सरकारी नौकरी देना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। विधायक ने कहा कि वे इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में उठाएंगी। उनका मानना है कि ऐसे मामलों में ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में अधिकारी और भी लापरवाह हो सकते हैं। उन्होंने जौनपुर के अन्य मुद्दों को भी सदन में उठाने की बात कही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0