राजा भैया का पत्नी वाला ग्रह खराब:अक्षय प्रताप बोले- कुछ नहीं कर सकते ये तो घर-घर की कहानी है

Aug 24, 2025 - 18:00
 0
राजा भैया का पत्नी वाला ग्रह खराब:अक्षय प्रताप बोले- कुछ नहीं कर सकते ये तो घर-घर की कहानी है
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोंडा के दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन की समीक्षा की और आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई। दैनिक भास्कर से बातचीत में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने कुटुंब परिवार को लेकर कहा - “अगर कुटुंब परिवार नहीं करेंगे तो विवाह और शादी कैसे होंगे। कुटुंब की बैठकें नहीं करेंगे तो फिर क्या करेंगे। राजपूत हमेशा सब समाज को साथ लेकर चला है। बृजभूषण ने सही कहा कि भगवान राम जब वनवास गए थे, तो उनके साथ पूरा समाज गया था। जितने भगवान पैदा हुए, सब राजपूत के रूप में हुए। समाजवादी इसलिए बने क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण क्षत्रिय पैदा हुए और यादव समाज में पले-बढ़े। राजपूत समाज में कभी भेदभाव नहीं रहा। महाराणा सांगा ने जब युद्ध लड़ा, तो हर जाति के लोग उनके साथ थे। उन्होंने रविदास को गुरु माना। हम लोग हमेशा सबके साथ खड़े रहते हैं।” राजा भैया का पत्नी वाला ग्रह खराब है अक्षय प्रताप ने राजा भैया और भानवी सिंह के बीच चल रहे विवाद को लेकर कहा- “देखिए, नौ ग्रह होते हैं। अगर किसी एक ग्रह का समय खराब है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। यह हर घर की कहानी है। अगर पत्नी वाला ग्रह खराब हो गया है, तो उसके लिए कुछ नहीं किया जा सकता। बहुत लोगों का ग्रह खराब होता है, आपका भी हो सकता है, बस आप बचकर रहिए।” पूरे प्रदेश में पार्टी लड़ेगी चुनाव पंचायत चुनाव और 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अब तीसरे नंबर की पार्टी है। उन्होंने आगे कहा- पिछली बार हम 20 सीटों पर लड़े और 2 सीट जीते। तीसरे नंबर पर रहने वाला पहला बनने की कोशिश करता है। गठबंधन पर हमारा कुछ नहीं है। हम अपनी तैयारी खुद कर रहे हैं और किसी पर निर्भर नहीं हैं। 2027 के विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव दोनों में हम पूरे प्रदेश में लड़ेंगे। पार्टी ने तय किया है कि पंचायत चुनाव भी पूरे उत्तर प्रदेश में लड़ेंगे।” क्या जनसत्ता दल क्षत्रियों की पार्टी है? इस सवाल पर अक्षय प्रताप ने कहा –“हम क्षत्रिय हैं तो क्षत्रिय कहलाएंगे, दूसरी जाति थोड़ी कहला सकते हैं, लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पासी समाज से आते हैं। कर्म से वे हमारे बिरादरी के हैं। वे पचखी से शिकार करते हैं और हम राइफल से, यानी वे हमसे भी बहादुर हैं। हर राजा-महाराजा के साथ हर समाज के लोग लड़े हैं।” बृजभूषण शरण सिंह को बताया बड़ा भाई बृजभूषण शरण सिंह से संबंधों को लेकर उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह उनके बड़े भाई हैं। उनका आशीर्वाद हमेशा साथ रहेगा। उनके सारे बेटे विधायक और सांसद बन चुके हैं। वहीं, योगी सरकार के कामों को लेकर उन्होंने कहा- “हम उनके सब कामों से सहमत नहीं हैं। जैसे किसानों को खाद नहीं मिल रही है, कृषि यंत्र महंगे हो गए हैं, महंगाई बढ़ रही है। सरकार को इसे कंट्रोल करना चाहिए।” उन्होंने बिहार में हो रहे चुनाव और वोटर लिस्ट को लेकर भी सवाल खड़ा किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0