पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी ने BCCI अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले, 65 साल के शुक्ला BCCI के वाइस प्रेसिडेंट थे। हाल ही में BCCI सूत्रों ने PTI को बताया था, मौजूदा प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी जुलाई महीने में 70 साल के हो जाएंगे। BCCI के नियम के अनुसार, किसी भी पदाधिकारी को 70 साल की उम्र के बाद अपना पद छोड़ना होगा। बिन्नी ने 2022 में सौरव गांगुली की जगह बोर्ड के अध्यक्ष का पद संभाला था। वे 19 जुलाई को 70 साल के हो गए। शुक्ला 2020 से BCCI के उपाध्यक्ष के पद पर थे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजीव शुक्ला कुछ महीनों के लिए कार्यभार संभालेंगे। वो नए अध्यक्ष चुने जाने तक कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे। शुक्ला साल 2020 से BCCI के वाइस प्रेसिडेंट के पद पर काम कर रहे हैं। क्या है नियम?
BCCI के संविधान के अनुसार, किसी भी पदाधिकारी को 70 साल के उम्र के बाद अपना पद छोड़ना पड़ता है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी पद पर बने रहने के लिए अयोग्य हो गए थे। 1983 वर्ल्ड कप में रहे सबसे सफल बॉलर रोजर बिन्नी
1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा थे। उन्होंने टीम में अहम् भूमिका निभाई। बिन्नी वर्ल्ड कप में हाईएस्ट विकेट टेकर यानी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर बने। बिन्नी ने टूर्नामेंट में 18 विकेट लिए। साल 1979 से लेकर 1987 तक बिन्नी ने भारत की ओर से 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले। टेस्ट करियर में 47 विकेट झटके, जबकि वनडे करियर में 77 विकेट लिए हैं। 2000 में भारत को अंडर-19 कप दिलाया
रोजर बिन्नी ने भारतीय क्रिकेट में कई पद संभाले है। साल 2000 में बिन्नी ने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को कोच के रूप में वर्ल्ड कप जिताया। इसके बाद 2007 में बिन्नी पश्चिम बंगाल की टीम के हेड कोच बने। कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन की मैनेजमेंट टीम का हिस्सा होने के बाद 2012 में रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्टर बने। 2015 वर्ल्ड कप में रोजर बिन्नी सिलेक्टर्स पैनल का हिस्सा थे। ----------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... दलीप ट्रॉफी- सेंट्रल जोन ने 532/4 पर पारी घोषित की:मालेवार ने दोहरा शतक लगाया भारत के घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत गुरुवार से दलीप ट्रॉफी के साथ हुई। नॉर्थ जोन के सामने ईस्ट जोन है, वहीं सेंट्रल जोन का सामना नॉर्थईस्ट जोन से हो रहा है। दूसरे दिन सेंट्रल जोन ने 432/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 532/4 के स्कोर पर पारी घोषित की। टीम के लिए दानिश मालेवार 203 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। पढ़ें पूरी खबर...