रामकोला में ट्रेन की चपेट में आया मूक-बधिर अधेड़:गोरखपुर-सिवान सवारी गाड़ी से कटकर हुई मौत

Nov 9, 2025 - 13:00
 0
रामकोला में ट्रेन की चपेट में आया मूक-बधिर अधेड़:गोरखपुर-सिवान सवारी गाड़ी से कटकर हुई मौत
रामकोला थाना क्षेत्र में कप्तानगंज-थावे रेल रूट पर एक मूक-बधिर अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना रविवार सुबह रामकोला रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेट और आउटर सिग्नल के बीच हुई। मृतक की पहचान रामकोला नगर निवासी 55 वर्षीय अशोक राजभर पुत्र संतु के रूप में हुई है। वह शौच के लिए रेलवे लाइन की ओर गए थे। घर लौटते समय गोरखपुर से सिवान जाने वाली सवारी गाड़ी संख्या 55036 की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अशोक राजभर बोलने और सुनने में असमर्थ थे। घटना स्थल के पास रामकोला ब्लॉक के गेट पर उनकी चाय की दुकान थी, जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण होता था। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0