बरेली अब गंगा तट हरिद्वार की तर्ज पर रामगंगा आरती का गवाह बनेगा। नवरात्र के पहले दिन से अखिल भारत हिंदू महासभा ने इसकी शुरुआत कर दी है। शाम 7 बजे गुरुकुल से आए पंडित विधिविधान से आरती करेंगे। सैकड़ों भक्त हुए शामिल रामगंगा घाट पर पहली आरती का नजारा बेहद खास रहा। सैकड़ों भक्त दीप जलाकर गंगा आरती में शामिल हुए और जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। मां गंगा की आरती में पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप और बिथरी चैनपुर विधायक राघवेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे। धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि वह सरकार से रामगंगा घाट को स्थायी रूप से पक्का घाट बनाने का आग्रह करेंगे, ताकि यहां गंगा आरती को हरिद्वार जैसी पहचान मिल सके। अखिल भारत हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने बताया कि नवरात्र से शुरू हुई यह परंपरा अब लगातार चलेगी। उन्होंने कहा- “हर रोज शाम 7 बजे आरती होगी। सभी श्रद्धालु आकर मां गंगा का आशीर्वाद लें।”