रामगढ़ताल में इस समय केवल एक प्लेटफार्म से ही बोटिंग हो रही है। वहां आने वाले पर्यटकों को स्पीड बोट पर सफर का मजा नहीं मिल पा रहा है। प्लेटफार्म नंबर 1 को छोड़कर अन्य सभी स्थानों से बोटिंग बंद है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) अब इन प्लेटफार्मों को दोबारा शुरू करने जा रहा है। दो प्लेटफार्म के लिए नए सिरे से टेंडर किए जाएंगे। बंद चल रहे दो प्लेटफार्मों को जल्द ही खोलने की तैयारी है।
प्लेटफार्म नंबर 10 पर बोटिंग के संचालन का अधिकारी पाने वाली फर्म ने कुछ दिन पहले सरेंडर कर दिया था। वहीं प्लेटफार्म नंबर 7 का संचालन कर रही फर्म पर बकाया होने के कारण उसका एग्रीमेंट निरस्त कर दिया गया था। प्लेटफार्म नंबर 5 व 6 के बीच दो नावों की टक्कर होने के कारण इन दोनों स्थानों से करीब 20 दिन पहले ही बोटिंग रोक दी गई थी। जिससे वहां आने वाले पर्यटक निराश हो रहे थे।
अब जानिए प्लेटफार्मों से बोटिंग शुरू करने की क्या है योजना
जिस प्लेटफार्म नंबर 10 पर फर्म ने सरेंडर किया है, वहां नए सिरे से टेंडर किया जाएगा। इसी तरह पर्यटन विभाग से हस्तांतरित किए गए प्लेटफार्म नंबर 4 को फिर शुरू किया जाएगा। इसके लिए भी बोली लगाई जाएगी। प्लेटफार्म नंबर 7 का एग्रीमेंट निरस्त कर दिया गया है लेकिन फर्म ने पैसा जमा करा दिया है। फर्म की ओर से एग्रीमेंट बहाल करने की अपील की गई है। प्राधिकरण जल्द इस पर फैसला लेगा।
मुकदमे में लगी फाइनल रिपोर्ट, शुरू होंगे प्लेटफार्म नंबर 5 व 6
नाव टकराने की घटना के बाद रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद प्राधिकरण ने प्लेटफार्म नंबर 5 व 6 को बंद कर दिया था। इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्यवाही होनी थी। इस मामले में समझौता हो गया है। GDA के पास अब इस पुलिस की फाइनल रिपोर्ट आ गई है। अब दोनों प्लेटफार्मों के संचालकों से शपथ पत्र लेकर उन्हें बोटिंग की अनुमति दे दी जाएगी।
चल रही प्लेटफार्मों को खोलने की तैयारी
GDA के उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन ने बताया कि प्लेटफार्मों को खोलने की तैयारी चल रही है। कुछ के लिए नए सिरे से टेंडर किए जाएंगे। प्लेटफार्म नंबर 5 व 6 के मामले में पुलिस से फाइनल रिपोर्ट मिली है। शपथ पत्र लेकर वहां बोटिंग की अनुमति दी जाएगी।