रामपुर: दिल्ली से अपने घर लौट रहे एक कारपेंटर को जहरखुरानी गिरोह ने निशाना बनाया। बस में नशीली चाय पिलाकर बदमाश उसका मोबाइल, पर्स और बैग लूटकर फरार हो गए। पीड़ित को रामपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। केमरी थाना क्षेत्र के मुंडिया कलां गांव निवासी नईम अली (35) दिल्ली के पटेलनगर में कारपेंटर का काम करते हैं। शनिवार रात वह दिल्ली के आनंद विहार से रोडवेज बस में सवार होकर अपने गांव आ रहे थे। बस में बैठे तीन लोगों ने नईम से दोस्ती कर ली। गजरौला में ढाबे पर बस रुकने पर उन्होंने नईम को चाय दी। चाय पीने के कुछ ही देर बाद नईम को बेहोशी छाने लगी। इसके बाद तीनों बदमाश उसका मोबाइल, पर्स और बैग लेकर फरार हो गए। बस के रामपुर पहुंचने पर कंडक्टर ने अन्य यात्रियों की मदद से नईम को सड़क किनारे उतारा। रविवार को एक टेम्पो चालक ने उन्हें केमरी पहुंचाया, जहां से एक परिचित उन्हें घर ले गया। नईम की बिगड़ी हालत देखकर परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर नईम को बिलासपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिजवाया। अस्पताल में नईम की पत्नी राहेमीन और छोटे भाई फईम ने बताया कि केमरी पुलिस को घटना की तहरीर दे दी गई है। सीएचसी के डॉक्टर ओमपाल सिंह ने बताया कि नईम को हल्का होश आ गया है, लेकिन पूरी तरह सामान्य होने में लगभग 48 घंटे लगेंगे।