रामपुर के सभी शिक्षण संस्थान घोषित हुए तंबाकू मुक्त:ई-शपथ अभियान में प्रदेश व जिला को पहला स्थान

Dec 16, 2025 - 16:00
 0
रामपुर के सभी शिक्षण संस्थान घोषित हुए तंबाकू मुक्त:ई-शपथ अभियान में प्रदेश व जिला को पहला स्थान
रामपुर के सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित कर दिया गया है। यह घोषणा ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान भाग–3.0’ के अंतर्गत जिलाधिकारी के आदेश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपा सिंह के नेतृत्व में की गई। इस अभियान में ई-शपथ प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के मामले में उत्तर प्रदेश ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि जिला स्तर पर रामपुर शीर्ष पर रहा। निर्देशों के अनुसार जनपद के सभी विद्यालयों को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित किया गया। इस संबंध में तंबाकू मुक्त संस्थान का प्रमाण पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार डॉ. शहजाद हसन खान को प्रदान किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने अधीन सभी विद्यालयों में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान से जुड़ी गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए और भारत सरकार द्वारा जारी लिंक के माध्यम से ई-शपथ लेने व प्रमाण पत्र डाउनलोड करने में उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय स्तर पर तथा रामपुर ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि में पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अंकित शर्मा, पत्रकारों तथा जनपद के विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0