रामपुर पुलिस मुठभेड में दो गौकश गिरफ्तार:गोली लगने से घायल, 3 फरार; औजार, तमंचे, कारतूस व वाहन बरामद

Nov 26, 2025 - 12:00
 0
रामपुर पुलिस मुठभेड में दो गौकश गिरफ्तार:गोली लगने से घायल, 3 फरार; औजार, तमंचे, कारतूस व वाहन बरामद
रामपुर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो गौकश बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए। इस दौरान उनके तीन साथी मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पशु वध के औजार, तमंचे, कारतूस और एक वाहन बरामद किया है। फरार बदमाशों की तलाश जारी है। यह घटना शाहबाद थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस टीम गश्त और चेकिंग कर रही थी। गौवध में संलिप्त अभियुक्तों के बारे में सूचना मिलने पर, रामगंगा नदी के किनारे बमनपुरी शमशान घाट के सामने एक टाटा एस वाहन (छोटा हाथी) कच्चे रास्ते से ग्राम ढकुरिया की ओर आता दिखा। पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में शाहबाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो अभियुक्तों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर उनके तीन साथी जंगल की ओर फरार हो गए। मौके से गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान एच.एस. सुभान पुत्र सलामत (निवासी नाला पार, शाहबाद, रामपुर) और परवेज पुत्र रहीश अहमद (निवासी नई बस्ती, बिसौली, बदायूं) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे, कारतूस और पशु काटने के उपकरण, जिनमें कुल्हाड़ी, चापड़ और छुरी शामिल हैं, बरामद किए हैं। घायल बदमाशों को उचित उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रामपुर भेजा गया है। इस घटना के संबंध में शाहबाद थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ 22/23 नवंबर 2025 की रात में ग्राम ढकिया के पास एक गौवंशीय पशु का वध किया था। इस मामले में शाहबाद थाने में धारा 3/8 सीएस एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ पहले से ही एक मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त एच.एस. सुभान का एक लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें एससी/एसटी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और धारा 307 (हत्या का प्रयास) सहित कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0