रामपुर में डंपर ने बाइक सवार को रौंदा:पति की मौत, गर्भवती पत्नी और बेटी घायल, दवा लेने जा रहे थे

Jun 15, 2025 - 18:00
 0
रामपुर में डंपर ने बाइक सवार को रौंदा:पति की मौत, गर्भवती पत्नी और बेटी घायल, दवा लेने जा रहे थे
रामपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार मिट्टी के डंपर ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। उसकी गर्भवती पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हैं। घटना फैजुल्ला नगर के पास की है। मृतक राजू शहजादनगर थाना क्षेत्र के नियामत नगर का रहने वाला था। वह मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। राजू अपनी पत्नी और बेटी के साथ दवा लेने रामपुर आया था। वापसी के दौरान फैजुल्ला नगर चौराहे के पास रामपुर की तरफ से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की आवाज सुनकर मौके पर लोग जमा हो गए। राहगीरों ने घायलों को उठाया। लेकिन तब तक राजू की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल मां-बेटी को जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के पिता गुलाबी राम की शिकायत पर पुलिस ने डंपर के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। राजू के परिवार में गर्भवती पत्नी और एक बेटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0