रामपुर में तलाकशुदा पत्नी का पति ने रेता गला:हालत गंभीर, एक माह पहले हुआ था तलाक; हमलावर फरार

Oct 10, 2025 - 21:00
 0
रामपुर में तलाकशुदा पत्नी का पति ने रेता गला:हालत गंभीर, एक माह पहले हुआ था तलाक; हमलावर फरार
रामपुर में फूफा के घर आई एक महिला पर उसके पहले पति ने चाकू से हमला कर गला काट दिया। इसके बाद पेट पर वार किए। महिला की हालत गंभीर है। उसे बरेली के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मामला बिलासपुर क्षेत्र का है। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। केमरी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी मुश्ताक अली ने बताया कि उनका बेटा इमरान अपनी पत्नी हसीना के साथ बिलासपुर के मोहल्ला भट्टी टोला स्थित अपने फूफा असलम के घर आया हुआ था। दोपहर में जब घर के सदस्य नमाज पढ़ने गए थे। तभी हसीना का पहला पति जुम्मा अपने तीन साथियों के साथ घर में घुस आया। हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर जुम्मा ने अचानक हसीना पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसने महिला का गला काटने के बाद पेट पर भी कई वार किए। घर में मौजूद महिलाओं के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक हमलावर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल हसीना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलासपुर ले जाया गया। जहां से हालत नाजुक देखते हुए बरेली रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार, हसीना का निकाह आठ साल पहले जुम्मा से हुआ था, लेकिन दोनों के बीच विवाद चलता रहता था। करीब एक माह पहले पंचायत के बाद तलाक हो गया था। इसके बाद हसीना ने गांव के ही कारपेंटर इमरान से दूसरा निकाह कर लिया था। इसी बात से नाराज़ होकर पहले पति जुम्मा ने यह वारदात की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0