रामपुर की मिलक कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 2 जून को अपनी बहन के घर मेहमानदारी के लिए गई थी। बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जाम निवासी राजू उर्फ राजकुमार नाम का नातेदार युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जब परिवार ने आरोपी के परिजनों से संपर्क किया, तो उन्होंने एक घंटे में लड़की को वापस भेजने का आश्वासन दिया। लेकिन युवती अभी तक घर नहीं लौटी है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर राजू उर्फ राजकुमार, उसकी मां, संतोष चंद्रसेन, दीपक और शीतल समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी ग्राम जाम, थाना मीरगंज के निवासी हैं। मिलक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि युवती की बरामदगी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।