बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव रजऊ परसपुर में बुधवार रात रामलीला मेला में खून खराबा हो गया। रावण दहन देखने पहुंचे एक युवक की बीच सड़क पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने युवक को काफी देर तक दौड़ाया और फिर बेरहमी से वार कर दिए। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह
गांव के ही अभिषेक यादव (22) का एक दूसरी जाति की युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। पिछले साल उन्हीं के परिवार ने अभिषेक पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद वह कुछ महीने जेल में भी रहा। जेल से आने के बाद दोनों का संपर्क टूट गया था, लेकिन रंजिश कायम रही। रावण दहन के दौरान हुआ हमला
बुधवार रात गांव में रावण वध का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान अभिषेक मेला देखने पहुंचा। चश्मदीदों के मुताबिक, कुछ लोगों ने उसे देख कर घेर लिया और दौड़ाते हुए हाईवे तक ले गए। फिर बीच सड़क पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। अभिषेक के सीने और पेट में कई जगह घाव मिले हैं। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मुख्य आरोपी पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस जांच में पता चला कि जिस व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगा है, वह पहले भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। बताया गया कि अभिषेक का प्रेम-प्रसंग उसी व्यक्ति की दूसरी पत्नी की बेटी से था। पहले कर चुका था आत्महत्या की कोशिश
परिजनों ने बताया कि युवती से विवाद के चलते अभिषेक काफी तनाव में रहता था। एक बार उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश भी की थी। परिवार वालों ने तब युवती के घरवालों से बात कर मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। मेला चौकी से कुछ ही कदम की दूरी पर हत्या
घटना स्थल मेला चौकी से महज 20 कदम की दूरी पर था, लेकिन उस वक्त चौकी पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। रावण दहन खत्म होने के बाद पुलिस फोर्स वहां से हट गई थी। परिजनों का कहना है कि अगर मौके पर पुलिस मौजूद होती तो अभिषेक की जान बचाई जा सकती थी। मेला जाने से पहले मांगे थे 1500 रुपये
अभिषेक के पिता रामकिशन, जो सेना से सेवानिवृत्त हैं, ने बताया कि बुधवार शाम बेटा खुश था। उसने मेला जाने के लिए मां से 1500 रुपये मांगे थे, लेकिन मां ने उसे 500 रुपये दिए। कुछ घंटों बाद ही बेटे की मौत की खबर मिल गई। परिजनों के मुताबिक, अभिषेक पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था। तीन भाइयों की शादी हो चुकी है, जबकि अभिषेक और उसका छोटा भाई अभी अविवाहित थे। एसपी नॉर्थ बोले- जल्द होगा खुलासा
एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया, “युवक की चाकू से हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरा मामला उजागर किया जाएगा।”