रायबरेली में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान जारी है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत पिछले एक महीने में 1000 लीटर से अधिक कच्ची शराब जब्त की गई है और 1500 क्विंटल से ज्यादा लहन नष्ट की गई है। इसी कड़ी में, आबकारी विभाग की टीम ने 29 अक्टूबर 2025 को सदर तहसील के ग्राम अहमदमऊ और श्रीनगर में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रोबिन आर्य के नेतृत्व में थाना मिल एरिया अंतर्गत हुई इस कार्रवाई के दौरान लगभग 280 किलोग्राम लहन बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दी गई। टीम ने 30 लीटर अवैध कच्ची शराब भी जब्त की। इस संबंध में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जिले की चारों सर्किलों में ओवर-रेटिंग और कच्ची शराब के निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक एक दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।