रायबरेली जिले के डीह क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह घटना मझिलहा ग्राम सभा के पास खड़ंजा मार्ग पर हुई, जब एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान परे करामत गांव निवासी सतेन्द्र यादव (पुत्र रामकिशुन यादव) के रूप में हुई है। वह अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। परिजनों ने बताया कि सतेन्द्र मिलनसार और मेहनती स्वभाव का था, जिसकी असामयिक मृत्यु से पूरे गांव में शोक का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।