रायबरेली में डंपर ने बाइक सवार को कुचला:बांदा-बहराइच हाईवे पर तोड़ा दम, चालक फरार

Jul 19, 2025 - 18:00
 0
रायबरेली में डंपर ने बाइक सवार को कुचला:बांदा-बहराइच हाईवे पर तोड़ा दम, चालक फरार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली के बांदा-बहराइच हाईवे पर शनिवार शाम को एक डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान हरचंदपुर थाना क्षेत्र के नेवाज खेड़ा निवासी नेवल के रूप में हुई है। शनिवार शाम को नेवल अपनी मोटरसाइकिल से बछरावा की ओर जा रहा था। बन्नावा गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार गिट्टी लदे डंपर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने कुछ ही दूरी पर डंपर को पकड़ लिया। हालांकि चालक फरार हो गया। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0