रायबरेली में तालाब में डूबने से युवक की मौत:पैर फिसलने से गई जान, ग्रामीणों ने शव निकाला

Aug 11, 2025 - 21:00
 0
रायबरेली में तालाब में डूबने से युवक की मौत:पैर फिसलने से गई जान, ग्रामीणों ने शव निकाला
रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र के जमुर्वा बुजुर्ग गांव में सोमवार को एक दुखद घटना सामने आई है। गांव के 42 वर्षीय पुत्तीलाल की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुत्तीलाल, जो महादेव के पुत्र थे, गांव के बाहर तालाब के पास शौच करने गए थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गए। आसपास के ग्रामीणों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला। सूची चौकी प्रभारी स्वदेश कुमार ने पुष्टि की कि मृत्यु तालाब में डूबने से हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0