रायबरेली जिले में इस दीपावली पर बाजार में बड़ी उछाल दर्ज की गई है। वर्ष 2025-26 में दीपावली पर्व के दौरान कुल 80 से 85 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है। यह पिछले वर्ष 2024-25 की तुलना में काफी अधिक है, जब अनुमानित बिक्री 50 से 55 करोड़ रुपये थी। इस बार बिक्री में 25 से 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, जिससे व्यापारियों में उत्साह है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश युवा अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्ष रायबरेली की मार्केट वैल्यू 50 से 55 करोड़ रुपये थी, जो इस बार बढ़कर 80 से 85 करोड़ रुपये के आसपास आंकी जा रही है। गुप्ता ने यह भी बताया कि सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इनकी बाजार हिस्सेदारी पिछले वर्ष के 40-45 प्रतिशत से घटकर इस बार मात्र 20 प्रतिशत रह गई है। वहीं, दोपहिया और चारपहिया वाहनों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बिक्री में सर्वाधिक वृद्धि हुई है, जिनकी मार्केट वैल्यू अधिकतम 85 प्रतिशत तक पहुंच गई है। यह पिछले वर्ष से लगभग 20 से 25 प्रतिशत अधिक है। मिठाई की दुकानों पर बिक्री लगभग 98 प्रतिशत रही, जो पिछले वर्ष के समान है। आतिशबाजी, कपड़ों के व्यवसाय और पूजन सामग्री, जिसमें गणेश-लक्ष्मी सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं शामिल हैं, में बिक्री मूल्य लगभग 90 प्रतिशत रहा, जो पिछली बार की तुलना में 2 प्रतिशत अधिक है। दीपावली के पर्व पर धनतेरस के अवसर पर भी बाजारों में अच्छी रौनक देखने को मिली है। इस वर्ष वाणिज्यिक वाहनों और कृषि उपकरणों, विशेषकर ट्रैक्टरों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। विभिन्न कंपनियों के ट्रैक्टरों का बाजार लगभग 10 से 12 करोड़ रुपये का रहा। इसके बाद, लग्जरी चार पहिया वाहनों की बिक्री 5 से 10 करोड़ रुपए के बीच आंकी गई है। दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 8 से 10 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।