रायबरेली पुलिस ने फर्जी जमानतदारों के खिलाफ एक अभियान चलाया है। इस कार्रवाई में शहर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह अभियान पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर चलाया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हजारीलाल, हीरालाल, दिनेश और रामकिशोर के रूप में हुई है। ये सभी ग्रीव शाह का पुरवा, शहर कोतवाली के निवासी हैं। इस दौरान एक अन्य फर्जी जमानतदार हरिश्चंद्र मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। पकड़े गए आरोपी पैसों के लालच में जेल में बंद कुख्यात अपराधियों की जमानत के लिए अपनी जमीन के फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल करते थे। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि अब तक 100 से अधिक फर्जी जमानतदारों की पहचान की जा चुकी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फर्जी जमानतदारों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया है कि जिला पुलिस फर्जी जमानतदारो के खिलाफ एक मुहिम चला रही है। इस मामले में उन लोगों को चिह्नित किया जा रहा है जो लोग अपनी आईडी लगाकर बार-बार और लगातार क्रिमिनल्स की जमानत ले रहे हैं। उनके द्वारा हलफनामे में माननीय न्यायालय के समक्ष यह बताया जाता है कि उनके द्वारा इन दस्तावेजों को लगाकर यह पहली जमानत ली जा रही है।