रायबरेली में रोडवेज बस खाई में गिरी, 7 लोग घायल:ग्रामीणों ने निकाला बाहर, चालक की हालत गंभीर

Nov 12, 2025 - 16:00
 0
रायबरेली में रोडवेज बस खाई में गिरी, 7 लोग घायल:ग्रामीणों ने निकाला बाहर, चालक की हालत गंभीर
रायबरेली में बुधवार दोपहर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे बस चालक समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बांदा-बहराइच हाईवे पर ठकुराइन खेड़ा गांव के पास का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बांदा डिपो की बस बछरावां से लालगंज की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस एक डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश में नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे लगे दो पेड़ों को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे चालक बहादुर (55) उसमें फंस गया। इसी बीच ड्राइवर केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्होंने आग पर काबू पाते हुए चालक को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। वहीं घायलों में बहादुर (55), अजय (22), शानवी वाजपेई (22), दिलीप कुमार (30), प्रतिष्ठा (19) सभी बांदा निवासी, कार्तिकेय (23) और अभयराज सिंह (70) शामिल हैं। सभी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बछरावां पहुंचाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल बहादुर और कार्तिकेय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिचालक अजय कुमार ने बताया कि बस में कुल 12 यात्री सवार थे। जिनमें से पांच को गंभीर चोटें और बाकी को मामूली चोटें आईं। मामूली रूप से घायल यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की जांच जारी है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0