राशन दुकान का आवंटन विवाद:प्रतापगढ़ में बिना सूचना के हुआ आवंटन, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Jul 2, 2025 - 12:00
 0
राशन दुकान का आवंटन विवाद:प्रतापगढ़ में बिना सूचना के हुआ आवंटन, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
प्रतापगढ़ के सदर तहसील क्षेत्र के भदोही गांव में सरकारी उचित दर की दुकान के आवंटन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बिना मुनादी और सार्वजनिक सूचना के दुकान का आवंटन किए जाने से नाराज ग्रामीण सोमवार को तहसील पहुंचे। ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। उनका आरोप है कि प्रधानपति और सहायक पंचायत अधिकारी ने मिलकर यह आवंटन किया है। दोनों ने जनपद के उच्चाधिकारियों को गुमराह कर प्रस्ताव भेजा। प्रस्ताव तुरंत रद्द करने की मांग ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन किया गया है। गुपचुप तरीके से दुकान का आवंटन करने से पात्र लोगों को आवेदन का मौका नहीं मिला। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम से आवंटन प्रस्ताव को तुरंत रद्द करने की मांग की है। एसडीएम ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0