रिटायर्ड फौजी से 15.50 लाख का फ्राड, FIR:बिजनेस में इंवेस्ट और रेलवे टेंडर का झांसा देकर फंसाया

Oct 11, 2025 - 06:00
 0
रिटायर्ड फौजी से 15.50 लाख का फ्राड, FIR:बिजनेस में इंवेस्ट और रेलवे टेंडर का झांसा देकर फंसाया
रेलबाजार में रिटायर्ड फौजी से युवक ने 15.50 लाख का फ्राड किया। व्यापार में निवेश और रेलवे टेंडर का झांसा देकर फंसाया। जब पीड़ित ने रुपए मांगे तो टालमटोल करता रहा। बाद में मोबाइल नंबर ही बंद कर दिया। फ्राड की आशंका होने पर पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की और रेलबाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 2022 में दोस्त ने आरोपी से कराई थी मुलाकात बाबूपुरवा निवासी रिटायर्ड फौजी विष्णु कुमार ने बताया कि 2022 में उनकी मुलाकात श्याम नगर के रहने वाले अनिल कुमार मिश्रा से एक दोस्त के माध्यम से हुई थी। फरवरी 2022 में उसने एक दुकान खोलने के नाम पर उनसे 27 हजार रुपयों की मांग की। मिलने-जुलने के कारण उन्होंने बगैर कुछ सोचे रुपए दे दिए। आरोपी ने सेंट्रल स्टेशन के पास एक पान की दुकान खोली। फिर कई माह बाद आरोपी ने उनसे रेलवे में टेंडर डालने के नाम पर भी रुपयों की मांग की। धीरे–धीरे वह व्यापार बढ़ाने के नाम पर उनसे 15.50 लाख रुपए हड़प कर लिए। पैसे दिए काफी समय बीत चुका था, इसलिए 2024 में उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी ने रेलवे टेंडर की चेक पास होने के बाद देने का वादा किया। उस समय को भी काफी दिन हो गए तो उन्होंने फिर टोका। इस पर अक्टूबर में उसने उन्हें 9.60 लाख की चेक दी और कहा कि रकम बैंक में आने के बाद ही लगाना। लेकिन उसके बाद आरोपी ने फिर न संपर्क किया और न ही चेक लगाने की कोई जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हुई एफआईआर उन्होंने फोन पर संपर्क करना चाहा तो नंबर बंद बताने लगा। दुकान पर उससे मिलने गए तो वह भी बंद मिली। उसके घर जाकर जानकारी की तो पता चला कि वह भाग गया है। इस पर ठगी का संदेह हुआ और रेलबाजार थाने में शिकायत की। पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत की। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0