रील बनाने के चक्कर में पलटी कार, नाले में गिरी:चालक ने कूदकर बचाई जान, अस्पताल में भर्ती

May 30, 2025 - 12:00
 0
रील बनाने के चक्कर में पलटी कार, नाले में गिरी:चालक ने कूदकर बचाई जान, अस्पताल में भर्ती
सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज एक युवक को भारी पड़ गया। शुक्रवार को लोहिया चौराहे पर एक युवक की कार बेकाबू होकर नाले में जा गिरी। हादसे के वक्त वह अकेला था और कार चलाते समय मोबाइल से रील बना रहा था, तभी यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर वीडियो बना रहा था। अचानक उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। जिससे संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी नाले में पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चालक ने किसी तरह खुद को बाहर निकाल लिया और जान बचाई। गोमती नगर पुलिस ने बताया कि घायल चालक को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चालक गाड़ी में अकेला था और हादसे की वजह लापरवाही से ड्राइविंग हो सकती है। पूरे मामले की जांच चल रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0