ललितपुर में रील्स बनाते समय सोमवार दोपहर एक युवक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। जिससे टायर के नीचे आने से बीए के छात्र की मौत हो गई। घटना कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुरा का है। दरअसल मैलवारा खुर्द गांव निवासी नीलेश अहिरवार अपने बड़े भाई अनिल के साथ दोपहर करीब 3:30 बजे कल्याणपुरा गया था। वहां वह स्थानीय यूट्यूबर लोकेंद्र राजपूत के साथ रील्स बना रहा था। इसी दौरान नीलेश वीडियो शूट करने लगा। लोकेंद्र ट्रैक्टर चला रहा था। नीलेश ट्रैक्टर पर खड़े होकर मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। इसी बीच संतुलन बिगड़ने से नीलेश ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। जिससे नीलेश पहिए के नीचे आ गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके भाई अनिल ने आनन-फानन में उसे ललितपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने यूट्यूबर लोकेंद्र पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर ट्रैक्टर धीरे चलाया जाता, तो हादसा टल सकता था। नीलेश बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। एक साल से सोशल मीडिया पर रील्स और ब्लॉग बनाता था। मृतक अपने दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। माता-पिता खेती-किसानी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।