रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ कोठार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे चार लोगों को कुचल दिया। चारों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक तीन लोग पैदल सड़क पार कर रहे थे। जबकि एक व्यक्ति बाइक पर जा रहा था। घटना रविवार शाम की है। हादसे के बाद तीन शव काफी देर तक सड़क पर ही पड़े रहे। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही गढ़ और मनगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। देखिए हादसे की 4 तस्वीरें... रीवा से प्रयागराज की तरफ जा रही थी स्कॉर्पियो
स्कॉर्पियो छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो स्कॉर्पियो (CG07CS7987) रीवा से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। इसी दौरान ये हादसा हो गया। हादसे के बाद काफी देर तक रीवा-प्रयागराज मार्ग पर जाम की स्थिति रही। जाम खुलवाने में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों के नाम रामनरेश साकेत, रुचि साकेत और रंजना साकेत बताए गए हैं। ये तीनों एक ही परिवार के बताए गए हैं। ये खबर भी पढ़े...
नशे में धुत स्कूल वैन ड्राइवर ने 20 गाड़ियां कुचली छतरपुर में शराब के नशे में धुत ड्राइवर ने स्कूल वैन से दो कारों और 20 मोटरसाइकिलों को कुचल दिया। स्कूटी पर बैठी महिला और उसकी बेटी को भी टक्कर मार दी। दोनों को चोटें आई हैं। गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। फिर पुलिस को सौंप दिया। पढ़ें पूरी खबर...