रुद्रनाथ धाम के कपाट बंद:सारा अली खान समेत श्रद्धालु रहे मौजूद, भगवान रूद्रनाथ की डोली रवाना

Oct 17, 2025 - 12:00
 0
रुद्रनाथ धाम के कपाट बंद:सारा अली खान समेत श्रद्धालु रहे मौजूद, भगवान रूद्रनाथ की डोली रवाना
चमोली में स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट गुरुवार, 17 अक्टूबर को शीतकालीन अवधि के लिए बंद कर दिए गए। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे सुबह करीब 6 बजे ब्रह्म मुहूर्त में विधि-विधान और पुरानी परंपरा के अनुसार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद किए गए। प्रातःकालीन पूजा और भगवान रुद्रनाथ का अभिषेक संपन्न होने के बाद यह प्रक्रिया पूरी हुई। कपाट बंद होने के बाद भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर, गोपेश्वर के लिए रवाना हो गई। अब शीतकाल के दौरान भगवान रुद्रनाथ की पूजा और आराधना इसी गोपीनाथ मंदिर में संपन्न होगी। श्रद्धालुओं और फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने इस अवसर पर भगवान रुद्रनाथ के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था प्रकट की। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं....

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0