रुद्रप्रयाग में आज पंच केदार यात्रा पर आए युवक की डूबने से मौत हो गई है। पंच केदार में द्वितीय मद्महेश्वर की यात्रा पर आए 21 वर्षीय अजय कुमार की गाैंडार गांव के पास भीमषी पुल वाटर फॉल में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह हुई, जब अजय मद्महेश्वर दर्शन के लिए जा रहा था। स्थानीय निवासी पंकज सिंह ने सुबह पौने दस बजे आपदा कंट्रोल रूम को युवक के डूबने की सूचना दी। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवक का शव बाहर निकाला। मृतक की पहचान 21 वर्षीय अजय कुमार, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। मद्महेश्वर दर्शन के दौरान गाैंडार गांव के पास भीमषी पुल वाटर फॉल में नहाते समय पैर फिसलने से पानी के भंवर में गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह लगभग 9 बजे हुई। 2 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचाया शव स्थानीय निवासी पंकज सिंह ने 112 के माध्यम से थाने हाजा को घटना की सूचना दी। इसके बाद DDRF, SDRF, जल पुलिस और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में लगभग 2 किलोमीटर पैदल मार्ग से अजय कुमार का शव मुख्य सड़क तक पहुंचाया। थाना पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा। अजय कुमार के साथ मद्महेश्वर यात्रा पर आए अन्य चार युवक—अनाधि प्रताप सिंह, हिमांशु दीप, सतीश कुमार और अभिषेक आर्य—भी झरने में नहाने गए थे। अधिकारियों ने बताया कि पानी के भंवर में फिसलने से अजय कुमार की मौत हुई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यह स्थान बीते सालों में खतरनाक साबित हो रहा है। 2022 में भी इसी वाटर फॉल में नहाते समय युवक की हुई थी मौत जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बीते तीन साल में यह स्थान लगातार खतरनाक साबित हो रहा है। 2022 में भी इसी वाटर फॉल में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हुई थी और शव दो दिन बाद बरामद हुआ था। पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम ने इस घटना को लेकर यात्रियों को सतर्क रहने और विशेषकर जल प्रवाह वाले स्थानों पर सुरक्षा उपाय अपनाने की चेतावनी दी है। मद्महेश्वर यात्रा पर आने वाले लोगों से कहा गया है कि पानी में नहाते समय अत्यधिक सावधानी बरतें और अकेले किसी भी खतरनाक स्थान पर न जाएं।