बस्ती जिले के रुधौली क्षेत्र में एक व्यापारी साइबर ठगी का शिकार हो गया। भानपुर तिराहे निवासी रमेश चंद्र गुप्ता के क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने लगभग 97,611 रुपये निकाल लिए। बदमाशों ने खुद को बैंक कर्मी बताकर उन्हें झांसा दिया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित रमेश चंद्र गुप्ता ने पुलिस को बताया कि सितंबर की शुरुआत में उन्हें एक कॉल आया था। कॉलर ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड पर विशेष ऑफर का लालच दिया। कॉल के दौरान एक व्हाट्सएप लिंक भेजा गया, जिस पर क्लिक कर उन्होंने अपनी आवश्यक बैंकिंग जानकारी भर दी। कुछ देर बाद उन्हें अपने खाते से बड़ी रकम कटने का संदेश मिला। जांच में सामने आया कि धोखाधड़ी के माध्यम से यह राशि किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दी गई थी। घटना की तहरीर मिलने के बाद साइबर क्राइम थाना बस्ती ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राथमिकी में धोखाधड़ी और साइबर अपराध से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, तकनीकी टीम की मदद से ट्रांजैक्शन रूटों का डिजिटल विश्लेषण किया जा रहा है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या लिंक पर अपनी बैंकिंग या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, क्योंकि ऐसे प्रयास धोखाधड़ी के लिए हो सकते हैं।