लखनऊ के हुसैनाबाद घंटाघर इलाके में 2 अक्टूबर को बाइक चोरी की घटना हुई थी। जानकीपुरम निवासी शम्भू प्रसाद चौधरी ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि उनकी बाइक (UP34 W 7431) चोरी हो गई है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। बाइक खड़ी होते ही शुरू हो जाती थी रेकी चोरों का तरीका बेहद शातिर था। बाइक जैसे ही कोई व्यक्ति खड़ा करता, एक आरोपी पीछे लगकर उसकी रेकी करता था। जैसे ही मालिक कुछ दूरी पर जाता, दूसरा साथी तुरंत मौके पर पहुंचकर बाइक लेकर फरार हो जाता। मुखबिर की सूचना पर गुलाला घाट रोड से पकड़े गए एसआई मनुज कुमार के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर बंधा रोड से गुलाला घाट की ओर जाने वाले रास्ते से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी: संदीप कश्यप और राज निषाद पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ा है। जिसमें मड़ियांव निवासी संदीप कश्यप और कश्यप नगर निवासी राज निषाद हैं। राज का पुराना अपराधिक इतिहास है। चोरी के मामले में दो महीने पहले ही जेल से छूटा कर आया है। राज निषाद पहले भी जा चुका है जेल राज निषाद के खिलाफ पहले से चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं। वह दो महीने पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था। पुलिस का मानना है कि जेल से छूटते ही उसने फिर से वारदातें शुरू कर दी थीं। चोरी की बाइक बरामद, गिरोह की तलाश जारी पुलिस ने चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि क्या आरोपी किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।