उत्तर परिमंडल के रेल संरक्षा आयुक्त दिनेश चंद देशवाल ने मंगलवार को चारबाग में निर्माणाधीन नॉर्थ कोचिंग कॉम्प्लेक्स और कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां जारी मेंटीनेंस कार्यों की प्रक्रिया, उपकरणों की स्थिति और सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की। मेंटीनेंस कार्यप्रणाली का लिया जायजा निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त दिनेश चंद देशवाल ने नॉर्थ कोचिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य को देखा और अधिकारियों से जानकारी ली कि इसका उपयोग ट्रेनों की मेंटीनेंस में कैसे किया जाएगा। अफसरों ने उन्हें बताया कि यह शेड पूरा होते ही यहां नियमित तौर पर ट्रेनों की मरम्मत और रखरखाव का काम शुरू कर दिया जाएगा, जिससे ट्रेनों के संचालन में और अधिक दक्षता आएगी। पावर केबिन और गार्ड लॉबी की जांच देशवाल ने पावर केबिन की कार्य प्रणाली का भी मुआयना किया और यह देखा कि किस प्रकार से बिजली और अन्य तकनीकी संसाधनों को संचालित किया जा रहा है। गार्ड लॉबी में उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक प्रणाली का डेमो देखा और वहां मौजूद कर्मचारियों से सुरक्षा मानकों और आपात स्थिति में बरती जाने वाली प्रक्रियाओं के बारे में सवाल-जवाब किए। सफेदाबाद तक किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण निरीक्षण के अगले चरण में रेल संरक्षा आयुक्त ने लखनऊ से सफेदाबाद तक विंडो ट्रेलिंग रूट का निरीक्षण किया। यह एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है जिसमें रेलगाड़ी के पिछले हिस्से से ट्रैक, सिग्नलिंग और अन्य सुरक्षा मानकों की निगरानी की जाती है। अधिकारियों संग बैठक, विकास परियोजनाओं पर चर्चा सफेदाबाद स्टेशन पर निरीक्षण के बाद देशवाल लखनऊ स्थित डीआरएम ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने उन्हें मंडल में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की जानकारी दी।