प्रयागराज में युवाओं के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से बड़ी खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) प्रयागराज ने गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) के तहत 3,058 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें से प्रयागराज जोन के लिए 303 पद निर्धारित हैं। चयनित उम्मीदवारों की तैनाती उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे में होगी। आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गई है और 27 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर होगी भर्ती एनटीपीसी के तहत कुल 4 तरह पदों पर भर्ती होगी। इनमें कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 2424 पद अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के 394 पद जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 163 पद ट्रेन क्लर्क के 77 पद शामिल हैं। प्रयागराज आरआरबी क्षेत्र में कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 293, जूनियर क्लर्क के 8 और ट्रेन क्लर्क के 2 पद घोषित किए गए हैं। योग्यता और जरूरी कौशल कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत