रेलवे की बड़ी कार्रवाई:पूर्वोत्तर रेलवे ने 765 बिना टिकट यात्रियों से वसूले 5.65 लाख रुपये

May 26, 2025 - 18:00
 0
रेलवे की बड़ी कार्रवाई:पूर्वोत्तर रेलवे ने 765 बिना टिकट यात्रियों से वसूले 5.65 लाख रुपये
पूर्वोत्तर रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। गोरखपुर, मनकापुर, बस्ती, गोण्डा और सीवान रेलखंडों पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 765 यात्री पकड़े गए। इनमें कुछ बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। कुछ टिकट होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। रेलवे ने इन यात्रियों से 5 लाख 65 हजार 140 रुपये का जुर्माना वसूला। यह राशि रेलवे को होने वाले नुकसान की भरपाई है। पूर्वोत्तर रेलवे ने अब हर महीने स्पॉट चेक, एम्बुश चेक और किलाबंदी जांच जैसे अभियान चलाने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन के अनुसार बार-बार चेतावनी के बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। अब बिना टिकट यात्रा करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। रेलवे का स्पष्ट संदेश है कि यात्रा करनी है तो टिकट लेना अनिवार्य है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0