फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत संडे ऑन साइकिल (Sundays on Cycle) पहल को बढ़ावा देते हुए रविवार को उत्तर मध्य रेलवे द्वारा रेल गा्ंव सुबेदारगंज में एक विशेष साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली 'फिटनेस की डोज़, आधा घंटा रोज़' संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक उपेन्द्र चंद्र जोशी ने किया। फिट इंडिया मिशन के महत्व पर बल देते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि फिट रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग साइकिल चलाए। इससे हमारे स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा साथ ही पर्यावरण पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। प्रतिभागियों ने सुबह की ताजगी भरी हवा में साइकिल चलाते हुए ‘स्वस्थ शरीर, स्वस्थ भारत’ का संदेश दिया। इसे फिट इंडिया मिशन को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प को भी दोहराया। इस साइकिल रैली में जीएम जोशी सहित रेलवे अधिकारियों, कर्मचारी एवं उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन के माध्यम से न केवल फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाई गई, बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं सामुदायिक सहभागिता को भी बढ़ावा मिला। "Sundays on Cycle" अभियान जो 17 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली से केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री द्वारा प्रारंभ किया गया था। इसी के तहत आयोजन किए जा रहे हैं।