रोटरी क्लब मिडटाउन ने की मदद:स्टूडेंट्स को दिया जरूरत का सामान, पढ़ाई के लिए किया प्रेरित

Dec 1, 2025 - 03:00
 0
रोटरी क्लब मिडटाउन ने की मदद:स्टूडेंट्स को दिया जरूरत का सामान, पढ़ाई के लिए किया प्रेरित
गोरखपुर में रोटरी क्लब मिडटाउन सराहनीय काम करते हुए। गरीब विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए एक बेहतरीन पहल की। एक कार्यक्रम दौरान शहर के कंपोजिट स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को उनके पढ़ाई से संबंधित सामान दे कर उनकी मदद की गई। साथ ही उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया। इस मदद से विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। सदस्यों का कहना है कि बच्चों को उनकी कोशिश बस इतनी है कि किसी भी बच्चे को संसाधनों की कमी की वजह से पीछे नहीं होने देना है। इस मदद से हम उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। ​इस अवसर पर क्लब की ओर से बच्चों को निःशुल्क कॉपी और स्टेशनरी वितरण किया गया, ताकि बच्चों को अपनी पढ़ाई जारी रखने में सहायता मिल सके। छात्रों को दुनिया की जानकारी बढ़ाने के लिए एक संसार का मैप भी स्कूल को भेंट किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्य राजकुमार बथवाल, अजय चांदवासिया, अशोक अग्रवाल,स्वाति गोयल, नीलम अनंत अध्यक्ष रो. अल्पना जैन और सचिव रो. शिखा जैन स्कूल प्रिंसिपल और शिक्षक के साथ छात्र- छात्राएं उपस्थित रहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0