रोटरी क्लब लखनऊ का 40वां स्थापना दिवस:23 छात्राओं को साइकिल और 12 महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट की

May 6, 2025 - 23:00
 0
रोटरी क्लब लखनऊ का 40वां स्थापना दिवस:23 छात्राओं को साइकिल और 12 महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट की
लखनऊ के गोमतीनगर में रोटरी क्लब का 40वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटरी मंडल 3120 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन पारितोष बजाज थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन रंजीत सिंह उपस्थित रहे। क्लब ने इस अवसर पर समाज सेवा की एक नई पहल की। महिला सशक्तिकरण योजना के तहत 23 मेधावी छात्राओं को स्कूल जाने के लिए साइकिलें दी गईं। साथ ही 12 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीनें वितरित की गईं। क्लब की वार्षिक गतिविधियों की समीक्षा की मंडलाध्यक्ष बजाज ने क्लब की गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने क्लब के चैरिटेबल ब्लड बैंक और महिला वोकेशनल सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। क्लब की अध्यक्षा रोटेरियन किरनजीत सिंह समेत अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। समारोह में क्लब की वार्षिक पत्रिका 'प्रायोजन' का विमोचन भी किया गया। पत्रिका की संपादिका रोटेरियन अनिता चतुर्वेदी हैं। कार्यक्रम के अंत में मंडलाध्यक्ष ने क्लब की वार्षिक गतिविधियों की समीक्षा की और सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0