रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर:तीन युवकों की मौत, आक्रोशित परिजनों ने सड़क किया जाम

May 2, 2025 - 23:00
 0
रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर:तीन युवकों की मौत, आक्रोशित परिजनों ने सड़क किया जाम
कानपुर के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में झांसी-कानपुर हाईवे पर रोडवेज बस और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हंसेमऊ गांव के कमलजीत (30), अर्जुन (32) और कस्बा इंद्रानगर के अनुराग (28) के रूप में हुई है। चौकी इंचार्ज जितेन्द्र तिवारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कानपुर की ओर जा रहे थे। सोम ढाबा के पास बस से टक्कर हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद हाईवे पर लगे जाम को हटवाया गया। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सीओ संजय कुमार सिंह, कोतवाल अंजन कुमार और चौकी इंचार्ज जितेन्द्र तिवारी सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0