रोडवेज बसों में अब महिला परिचालक:जौनपुर में 11 महिलाओं का चयन, ट्रेनिंग के बाद मिलेगा कार्यभार

Jun 2, 2025 - 12:00
 0
रोडवेज बसों में अब महिला परिचालक:जौनपुर में 11 महिलाओं का चयन, ट्रेनिंग के बाद मिलेगा कार्यभार
जौनपुर रोडवेज डिपो में परिचालकों की कमी को दूर करने के लिए महिलाओं की भर्ती की गई है। परिवहन विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए शिविरों के माध्यम से 11 महिलाओं का परिचालक पद पर चयन किया है। जौनपुर डिपो में निगम और अनुबंध मिलाकर कुल 97 बसें हैं। ये बसें कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, शाहगंज और आजमगढ़ समेत विभिन्न मार्गों पर चलती हैं। वर्तमान में डिपो में 142 परिचालक कार्यरत हैं। डिपो को कुल 204 परिचालकों की आवश्यकता है। इस प्रकार 62 परिचालकों की कमी है। संविदा पर करेंगी काम चालकों की स्थिति भी इसी तरह है। डिपो में 132 चालक कार्यरत हैं, जबकि आवश्यकता 142 की है। जौनपुर डिपो इंचार्ज प्रदीप श्रीवास्तव के अनुसार, चयनित महिला परिचालकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन्हें कार्यभार सौंप दिया जाएगा। सभी चयनित परिचालक संविदा पर काम करेंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0