रोहतक की कविता ने शूटिंग में जीते 2 मेडल:पैरों की कमजोरी को बनाया ताकत, बोलीं- पति व कोच ने दी हिम्मत

Dec 13, 2025 - 20:00
 0
रोहतक की कविता ने शूटिंग में जीते 2 मेडल:पैरों की कमजोरी को बनाया ताकत, बोलीं- पति व कोच ने दी हिम्मत
रोहतक की शूटर कविता पांचाल ने दिल्ली में चल रही छठी पैरा नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड व एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। पदक विजेता शूटर कविता पांचाल का रोहतक पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। शूटर कविता पांचाल पीजीआईएमएस में ग्रुप डी पद पर कार्यरत है और नौकरी के साथ-साथ शूटिंग का अभ्यास भी करती है। शूटिंग में कविता पांचाल ने अपनी कड़ी मेहनत से 2 पदक हासिल किए और अपनी शारीरिक कमजोरी को ही अपनी ताकत बनाते हुए जीत हासिल की है। पति व कोच ने संभालते हुए दी हिम्मत कविता पंचाल ने अपनी जीत का श्रेय पति दिनेश कुमार और कोच संदीप को दिया। कविता ने भावुक होकर बताया कि वह पैरों से लाचार थीं, लेकिन पति दिनेश और कोच संदीप ने हर कदम पर उसे हौसला देते हुए संभाला। इस सफर में उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन आज यह सफलता उनके अपनों के विश्वास की जीत है। कविता अन्य खिलाड़ियों के लिए बनी प्रेरणा कोच संदीप ने कहा कि कविता बेहद मेहनती खिलाड़ी हैं। उनकी मेहनत को देखकर अकादमी के अन्य बच्चों में भी आगे बढ़ने का हौसला आया है। आने वाले समय में कविता पंचाल देश के लिए ओलिंपिक में भी पदक जीतेंगी। कविता पंचाल की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र और शूटिंग जगत में खुशी व गर्व का माहौल है। चैंपियनशिप में ओलिंपियन अवनि कुमार भी खेल रहीं कोच संदीप ने बताया कि नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में कविता ने मेन इवेंट में गोल्ड व मिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। चैंपियनशिप में ओलिंपियन अवनि कुमार भी खेल रही है और देशभर से शूटिंग के खिलाड़ी चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0