रोहतक की शैफाली का गिरा विकेट:वीमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में बनाए 87 रन, परिवार के लोग हुए मायूस

Nov 2, 2025 - 19:00
 0
रोहतक की शैफाली का गिरा विकेट:वीमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में बनाए 87 रन, परिवार के लोग हुए मायूस
रोहतक में वीमेंस वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। भारतीय टीम की ओपनर खिलाड़ी शैफाली वर्मा का परिवार और कोचिंग लेने वाली एकेडमी के लोग मैच देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आए। शैफाली वर्मा को भारतीय ओपनर प्रतीका रावल के इंजर्ड होने के बाद वीमेंस वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला है। इस वर्ड कप के दूसरे मैच में ओपनर शैफाली वर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वीमेंस वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण देखने के लिए झज्जर रोड स्थित श्रीराम क्रिकेट एकेडमी में व्यवस्था की गई, जिसमें शैफाली वर्मा के परिवार के लोग भी मौजूद है। शैफाली वर्मा के माता-पिता और भाई बहन भी मुकाबला देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आए। भारतीय वीमेंस टीम की पहले बल्लेबाजी वीमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टॉस साउथ अफ्रीका ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वहीं बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई। भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करनी है और भारत की तरफ से रोहतक की रहने वाली खिलाड़ी शैफाली वर्मा ओपनिंग की है ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0